October 26, 2025

अब तक 189 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर

गाँव-गाँव शिविर लगाकर ग्रामीणों को बिमा सुरक्षा योजना से जोड़ा गया

शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन, जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना पर होगा फोकस 🏦

🏦👩‍🌾 ग्वालियर

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ और लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को बीमा सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाए।

📌 शिविरों में यह कार्य होंगे:

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते खुलवाना 🏦

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन 🛡️

  • अटल पेंशन योजना में पंजीकरण 👵

  • जनधन खातों की ई-केवायसी प्रक्रिया 📲

📌 अब तक 189 ग्राम पंचायतों में लगे शिविर
लीड बैंक अधिकारी अमिता शर्मा ने बताया कि जिले की 189 ग्राम पंचायतों में अब तक शिविर लगाए जा चुके हैं, जहां ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ा गया है।

📌 ग्रामीणों को दी गई खास सलाह
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक किया जाए कि वे बीमा सुरक्षा योजनाओं के वार्षिक नवीनीकरण (renewal) के लिए अपने खाते में राशि अवश्य रखें। साथ ही बैंक प्रबंधकों को भी सचेत किया गया है कि वे योजनाओं की समय पर नवीनीकरण सुनिश्चित कराएं।

📌 बैठक में शामिल अधिकारी
इस बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व सी.बी. प्रसाद, लीड बैंक अधिकारी अमिता शर्मा, जिले के सभी एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।


✅ मुख्य बिंदु

  • सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर बीमा योजनाओं से जोड़े जाएंगे ग्रामीण 🌾

  • प्रधानमंत्री जनधन, जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना पर होगा फोकस 🏦

  • अब तक 189 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर ✅

  • ग्रामीणों को बीमा renewal के लिए खाते में राशि रखने की सलाह 💰

  • कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए 🚩