📰 👉 अमृत 2.0 के तहत डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश, 15 दिन में चौक लाइन और ट्रंक लाइन की सफाई का अल्टीमेटम
ग्वालियर।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को बाल भवन में नगर निगम अधिकारियों एवं ठेकेदारों के साथ बैठक कर सीवर संधारण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अमृत 2.0 योजना के तहत बनने वाली डीपीआर तत्काल तैयार की जाए, ताकि जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उसे फाइनल किया जा सके।
बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, नोडल अधिकारी लल्लन सेंगर सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

📌 कलेक्टर के मुख्य निर्देश
शहर के जिन नालों में सीवर मिल रही है या सीवर में नाले मिल रहे हैं, उनकी सूची बनाकर तत्काल निराकरण किया जाए।
सभी मुख्य ट्रंक लाइन एवं चौक लाइनों की नियमित सफाई की जाए।
शहर की आबादी व क्षेत्रफल के अनुसार आवश्यक मशीनरी और संसाधनों का आकलन कर शासन से मांग भेजी जाए
जहां-जहां लीकेज और अवैध कनेक्शन के कारण गंदे पानी की समस्या है, वहां जिम्मेदारों पर जुर्माना लगाया जाए।
🚨 15 दिन की डेडलाइन
बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर शहर की सभी चौक लाइनें खोली जाएं और मुख्य ट्रंक लाइन की सफाई पूरी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि काम की ग्राउंड पर स्पष्ट प्रगति दिखनी चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
👉 कलेक्टर चौहान ने कहा कि ग्वालियर शहर की सीवर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। अमृत 2.0 योजना से मिलने वाले संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर नागरिकों को राहत पहुंचाना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ