October 26, 2025

युवक की पहचान 20 वर्षीय देवेंद्र उर्फ गोलू माहौर, निवासी पारसेन गांव, के रूप में हुई है।

बैंसली नदी में नहाते समय युवक डूबा

 सोमवार को फिर चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन

ग्वालियर

ग्वालियर जिले के बिजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंसली नदी में रविवार शाम को नहाने के दौरान एक युवक के डूब जाने की दुखद घटना सामने आई है। युवक की पहचान 20 वर्षीय देवेंद्र उर्फ गोलू माहौर, निवासी पारसेन गांव, के रूप में हुई है। घटना के बाद से एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। रविवार देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। अब सोमवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।

घटना का विवरण

रविवार को गोलू अपने कुछ दोस्तों के साथ पास की बैंसली नदी में नहाने गया था। पिछले कुछ दिनों में बारिश के चलते नदी में पानी का बहाव तेज हो गया था। दोस्तों के अनुसार, गोलू अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन वह कुछ ही क्षणों में लापता हो गया।

एनडीआरएफ को बुलाया गया

घटना की सूचना मिलते ही बिजौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा।

सोमवार को फिर होगा सर्च ऑपरेशन

बिजौली थाना प्रभारी के अनुसार, “अंधेरा होने के कारण रविवार को रेस्क्यू बंद करना पड़ा। सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम दोबारा अभियान शुरू करेगी।”

परिजनों और गांव में शोक का माहौल

गोलू के परिजनों को जैसे ही खबर मिली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार और ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद हैं और युवक के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।


सावधानी की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मानसून के दौरान नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों में नहाने से परहेज करें, क्योंकि तेज बहाव और गहराई से जान का खतरा बना रहता है।