ग्वालियर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जीएसटी दरों में की गई हालिया कटौती से देशवासी अब बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। करीब 375 आवश्यक सामानों — रसोई के सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरण — पर कर दरों में कमी होने से आम परिवारों के मासिक खर्च में कमी आएगी और बचत बढ़ेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने आज एक निजी होटल में आयोजित “जीएसटी के फायदों पर केंद्रित कार्यशाला” में इस बात की जानकारी दी और कहा कि यह कदम मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य व बीमा सेवाओं को भी अधिक किफायती बनाएगा। भाजपा कार्यकर्ता इस लाभ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लें, ताकि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” का विजन साकार हो सके। कार्यशाला में भाजपा जीएसटी टीम के संयोजक सीए अजय सिंघल ने तकनीकी सत्र के माध्यम से दरों में बदलाव और अंतिम उपभोक्ता तक लाभ पहुँचाने के व्यावहारिक मार्ग बताए। कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री विनय जैन, विनोद शर्मा, सभी मंडल अध्यक्ष, सहसंयोजक श्री राघवेन्द्र शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन श्री राजू पलिया ने किया और आभार प्रदर्शन श्री राघवेन्द्र शर्मा ने किया। मुख्य लाभ – रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर बोझ घटा — घरेलू खर्चों में कमी।
मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति में वृद्धि।
स्वास्थ्य और बीमा सेवाएँ और अधिक सुलभ व किफायती।
बाजार में मांग बढ़ने से आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन।
More Stories
“यूनिटी मार्च” से युवाओं में एकता और आत्मनिर्भरता की भावना जगाना ही मुख्य उद्देश्य — सांसद भारत सिंह कुशवाह
जनसुनवाई में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किया जनसमस्याओं का निराकरण
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने लिया निर्माणाधीन “अटल स्मारक” का जायजा