October 26, 2025

ग्वालियर के माधवगंज में कारखाने में लगी आग, फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने पाया काबू

 

ग्वालियर। माधवगंज थाने के पीछे जगताप की गोठ गली में स्थित लोअर बनाने वाले एक कारखाने में तड़के सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दो मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में भारी धन हानि हुई है, हालांकि जन हानि से राहत की खबर है।

डिप्टी कमिश्नर डॉ. अतिवल यादव स्वयं मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर लगातार नज़र बनाए रखी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर आगे की जांच शुरू कर दी है।