ग्वालियर, 27 सितम्बर 2025 – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शनिवार शाम ट्रांजिट विज़िट के दौरान एयर टर्मिनल पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने स्व-सहायता समूहों की दीदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों से सजी विशेष डलिया (गिफ्ट हैंपर) भेंट की।
इस डलिया में ऑर्गेनिक पेंट, पवित्र दीपक, शहद व अन्य स्थानीय उत्पाद शामिल थे।
विशेष रूप से ग्राम करहिया की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया ऑर्गेनिक पेंट आकर्षण का केंद्र रहा। यह पेंट गोबर व अन्य प्राकृतिक तत्वों से निर्मित है, जो न केवल पर्यावरण अनुकूल है बल्कि अधिक टिकाऊ भी है।
ग्वालियर में फूलबाग स्थित संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित आजीविका फ्रेश मेला में भी इन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जहाँ आगंतुकों ने इन्हें सराहा और बड़ी मात्रा में खरीददारी
भी की।
More Stories
मध्य प्रदेश में 45 चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, बना रहे ऑनलाइन चालान
छात्रों से ईंट-रेत ढुलवाने के मामले में प्राचार्य निलंबित – कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने फिर पकड़ा रिश्वतखोर कर्मचारी