🚍👉 इंदौर से जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा |
बस स्टॉप पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नियमित अंतरविभागीय बैठकें हों और सड़क सुरक्षा से जुड़ी कमियों को तुरंत दूर किया जाए। 🚦
उन्होंने कहा कि बस स्टॉप और बस स्टैंड पर यात्रियों को साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही परिवहन विभाग की राजस्व निगरानी प्रणाली को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
🚌 इंदौर से शुरू होगी “मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा”
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि नई परिवहन सेवा इंदौर से शुरू होगी, जहाँ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और किफायती किराया मिलेगा।
-
इलेक्ट्रिक व्हीकल और उससे जुड़ी अधोसंरचना को बढ़ावा मिलेगा।
-
बसों के फ्रंट ग्लास पर शहर और गांवों के नाम अनिवार्य रूप से लिखे जाएंगे।
-
बस स्टॉप और मार्ग किनारे भी स्थानों के नाम स्पष्ट होंगे।
🚨 सड़क सुरक्षा और सख्त नियम
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि
-
वाहनों की गति सीमा पर सख्ती से नियंत्रण किया जाए।
-
सभी वाहनों के आवश्यक कागजात की नियमित जांच हो।
-
ड्राइवरों के लिए प्रशिक्षण और फिटनेस चेक पर ध्यान दिया जाए।
-
नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
📊 परिवहन विभाग से बढ़ी राजस्व आय
बैठक में जानकारी दी गई कि इस साल
-
16.60 लाख वाहनों का पंजीयन हुआ, जिनमें 2.58 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल हैं।
-
प्रदेश में ऑन रोड वाहनों की संख्या लगभग 1.80 करोड़ है।
-
2024-25 में परिवहन विभाग से 4874 करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई, जो पिछले साल की तुलना में 6% ज्यादा है।
🛑 मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रमुख निर्देश
✔ बसों और बस स्टैंड पर स्वच्छता और सुविधाएं हों।
✔ दिव्यांग यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जाए।
✔ बसों का बीमा और फिटनेस अनिवार्य हो।
✔ पारदर्शिता और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
✔ अप-डाउनर्स को भी सुविधाएं दी जाएं।
More Stories
मध्य प्रदेश में 45 चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, बना रहे ऑनलाइन चालान
छात्रों से ईंट-रेत ढुलवाने के मामले में प्राचार्य निलंबित – कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने फिर पकड़ा रिश्वतखोर कर्मचारी