October 26, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को GST रिफॉर्म जनजागरण अभियान के तहत भोपाल के चौक बाजार पहुंचे।

भोपाल के चौक बाजार में सीएम मोहन यादव का GST संवाद

🛍️लखेरापुरा से खरीदा खादी का कुर्ता-पायजामा, व्यापारियों संग की चर्चा

भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को GST रिफॉर्म जनजागरण अभियान के तहत भोपाल के चौक बाजार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और नए जीएसटी सुधारों से होने वाले फायदे बताए।

सीएम ने चौक बाजार के लखेरापुरा स्थित सत्यम फेब्रिक्स से खादी का कुर्ता-पायजामा भी खरीदा और 2460 रुपए का ऑनलाइन बिल भुगतान किया। इस मौके पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

मंदिर दर्शन और संवाद 📿

सीएम ने कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन-पूजन कर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद वे मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला भी पहुंचे, जहां व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया।

उन्होंने कहा कि GST दरों में कटौती से व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को लाभ होगा। पहले 12% जीएसटी लगता था, अब 5% पर आने से छोटे दुकानदारों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी।

‘मोदी जी सबके कल्याण के लिए काम कर रहे’ – सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। “भारत चौथी अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना ही असली राष्ट्र सेवा है। यहां का पैसा यहीं घूमे और यहीं का सामान दुनिया तक पहुंचे।”

उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील की कि वे मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया सामान का उपयोग करें। साथ ही दशहरा और दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।