October 26, 2025

अंडमान और निकोबार पुलिस की CID ने देश के बड़े एएनएससीबीएल लोन घोटाले में 50,000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है।

अंडमान लोन घोटाला: CID ने 50,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

 🚨पूर्व सांसद कुलदीप राय शर्मा समेत 100 आरोपी

पोर्ट ब्लेयर।
अंडमान और निकोबार पुलिस की CID ने देश के बड़े एएनएससीबीएल लोन घोटाले में 50,000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। इस घोटाले में कांग्रेस के पूर्व सांसद कुलदीप राय शर्मा, बैंक के एमडी के. मुरुगन और लोन मैनेजर के. कलैवानन समेत 100 आरोपी नामजद किए गए हैं। अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

📌 क्या है मामला?

🔹 जांच में पता चला कि घोटाले में 23 शेल कंपनियां बनाई गई थीं, जिनका कोई असली कारोबार नहीं था।
🔹 इन कंपनियों के नाम पर 316.5 करोड़ रुपये का लोन उठाया गया।
🔹 लोन की बड़ी रकम से जमीन और लग्जरी संपत्तियां खरीदी गईं।
🔹 जांच के दौरान 200 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए गए और बैंक खातों का फोरेंसिक ऑडिट भी हुआ।

📌 चार्जशीट में क्या लिखा है?

CID ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग कर लोन स्वीकृति में सभी नियमों की अनदेखी की। नाबार्ड, RBI और सहकारी समितियों की गाइडलाइन को दरकिनार कर निजी लाभ के लिए सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया गया।

📌 अगला कदम

पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट से अब घोटाले की कानूनी कार्रवाई और तेज होगी।


👉 यह घोटाला अंडमान-निकोबार के इतिहास में सबसे बड़ा माना जा रहा है, जिसमें नेताओं से लेकर बैंक अधिकारियों तक कई बड़े नाम सामने आए हैं।