October 26, 2025

“यूरोप में अमेरिका और चीन के बीच बड़ी व्यापार बैठक बहुत अच्छी रही।

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से ट्रंप ने दिए संकेत

🤝 टिकटॉक पर बनी बड़ी सहमति!

📱 ट्रंप बोले – “युवाओं की पसंद को बचाने पर बनी डील”, मैड्रिड में हुई अहम मीटिंग

मैड्रिड में अमेरिका और चीन के बीच नई आर्थिक और व्यापारिक वार्ता हुई, जिसमें टिकटॉक, व्यापार और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में संकेत दिए कि टिकटॉक को लेकर दोनों देशों में समझौता हो गया है।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा –
“यूरोप में अमेरिका और चीन के बीच बड़ी व्यापार बैठक बहुत अच्छी रही। इसमें एक खास कंपनी को लेकर समझौता हुआ है, जिसे हमारे युवा बचाना चाहते थे। वे बहुत खुश होंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे।


🔎 अमेरिका में टिकटॉक पर संकट क्यों?

  • 🎬 टिकटॉक की मूल कंपनी ByteDance चीन की है।

  • 🛡️ अमेरिका को आशंका है कि यह कंपनी यूजर्स का डेटा चीन सरकार से साझा कर सकती है।

  • ⚖️ अमेरिकी कानून के मुताबिक ByteDance को टिकटॉक किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा या संचालन बंद करना पड़ेगा।


👥 मैड्रिड वार्ता में कौन रहे शामिल?

  • अमेरिका की ओर से 👉 ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमिसन ग्रीयर

  • चीन की ओर से 👉 उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग

विशेषज्ञों का मानना है कि यह वार्ता अमेरिका-चीन के रिश्तों में तनाव कम करने और टेक्नोलॉजी सेक्टर में नए अवसर खोलने की दिशा में अहम कदम है। 🌍