ग्वालियर। परमार्थ आश्रम नीम चंदोहा बेला की बावड़ी के पास एबी रोड ग्वालियर पर पिछले कई वर्षों से लगातार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन के साथ निशुल्क 11 कन्याओं का विवाह किया जाता रहा है जो इस वर्ष भी 2 नवंबर से 9 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होने जा रहा है इसके संदर्भ में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष भी यह आयोजन परमार्थ सेवा समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से बड़े ही धूमधाम एवं उल्लास से मनाया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम कलश यात्रा जो 2 नवंबर रविवार को प्रातः 9:00 बजे महाराज बाल श्री हनुमान मंदिर से गोल पहाड़िया पुलिस चौकी तक
तत्पश्चात बस द्वारा कथा स्थल परमार्थ आश्रम पर कथा स्थल पर प्रस्थान करेगी कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक का रहेगा श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य परीक्षित श्रीमती रामाबाई पाल एवं चरण सेवक आकाश श्रीमती सपना पाल,
सह यजमान रामकृष्ण बघेल एवं श्रीमती सीता सिंह राकेश सिंह चौहान होंगे,9 नवंबर रविवार को कथा के विश्राम पर यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन होगा साथ ही स्थल पर निशुल्क 21 कन्याओं का विवाह भी परमार्थ आश्रम द्वारा कराया जाएगा जिसमें कन्या को गृहस्थी के सामान के साथ विदाई होगी तत्पश्चात महाराज श्री ने आगे बताया आयोजन को लेकर परमार्थ आश्रम के संरक्षक मंडल, मार्गदर्शक, द्वारा समितियां का गठन कर दिया गया है जैसे आयोजन समिति, स्वागत समिति, मीडिया एवं प्रचार समिति, पंडाल समिति, भोजन समिती, ग्राम सहयोगी, कलश यात्रा समिति, युवा दल समिति, मुख्य महिला संरक्षिका, महिला संरक्षक मंडल, मुख्य महिला समिति, महिला स्वागत समिति,इन सभी का आयोजन में सहयोग रहेगा जिस कार्यक्रम सुसज्जित रूप से सफल हो
प्रेस वार्ता में भागवत आचार्य संत श्री समर तीर्थ जी महाराज, आचार्य पंडित मनीष कृष्ण शास्त्री,
अध्यक्ष कन्हैयालाल आनंद, संयोजक मुरारी लाल मित्तल, संरक्षक दयालीराम बघेल, व एम एस परिहार, उपाध्यक्ष आर डी सिंघल, अजय सचदेवा, रतन पटवारी, भूषण नारेले, ओम प्रकाश सिकरवार, अलेकेंद्र शर्मा, मदन परिहार, मुकेश पाठक, कोषाध्यक्ष श्री उमेश अरोरा, देवेन्द्र बघेल, अंशुमान तोमर, महिला अध्यक्ष निर्मला परिहार, संयोजिका सुनीता सिकरवार, रीना खटुजा, मीना बंसल, हेमलता शीला तोमर, कमला तोमर, अन्नपूर्ण श्रीवास्तव, कान्ति वर्मा, पवन तिवारी, भोला यादव, मुन्नालाल यादव, सरल जी
मीडिया प्रभारी राजू पंडित
More Stories
“गुरुदेव के स्वागत में उमड़ा जैन समाज—माधोगंज मंदिर पर पाद प्रक्षालन, शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ”
ग्वालियर के बनवार स्थित दिगंबर आदिनाथ जैन मंदिर जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास होगा आयोजित
सत्य कभी नहीं छिपता चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले सत्य की हमेशा विजय होती है– शुभम अग्निहोत्री