December 1, 2025

जिस स्कूल में की पढ़ाई, वहीं के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि बने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर  

ग्वालियर। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (स्मार्ट स्कूल) शिक्षा नगर में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री अरविन्द सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीसी श्री रवीन्द्र सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री चतुर्वेदी, प्राचार्य श्री डी.के. प्रजापति एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. दीक्षित उपस्थित रहे।विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, लोकगीत, बालिका गीत और विविध नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि —

> “मैं भी इसी विद्यालय का विद्यार्थी रहा हूँ। आज ग्वालियर में शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाएँ निरंतर बेहतर हो रही हैं। यह स्मार्ट स्कूल आधुनिक तकनीक और संसाधनों से सुसज्जित है, जिससे हमारे विद्यार्थी नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे।”

उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव केवल एक वार्षिक आयोजन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा और वर्षभर की उपलब्धियों का उत्सव है।