October 26, 2025

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी जिले में वन विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 275 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

शिवपुरी में 275 बीघा वन भूमि अतिक्रमण मुक्त

 सिंधिया के प्रयासों से बड़ी कार्रवाई सफल

शिवपुरी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी जिले में वन विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 275 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह अभियान सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र में चलाया गया और इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम सफलता माना जा रहा है।

सिंधिया के मार्गदर्शन में बनी रणनीति

यह कार्रवाई लंबे समय से अटकी हुई थी। सिंधिया ने इस विषय को कई बैठकों में उठाया था, जिसके बाद वन विभाग ने ठोस कदम उठाया।

ठाठी बीट में अवैध कब्जे हटाए गए

  • बीटोनी गांव के ठाठी बीट (आरएफ 481, 482 और पीएफ 913) में बल्लू सिकरवार, पंजाब सिंह गुर्जर, प्राण सिंह गुर्जर और शिशुपाल सिंह चौहान द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाए गए।

  • कुल 9 जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध घेराबंदी ध्वस्त की गई।

  • क्रमशः 140, 80 और 55 बीघा वन भूमि को वन विभाग के स्वामित्व में वापस दर्ज किया गया।

विभागीय समन्वय से मिली सफलता

यह संयुक्त कार्रवाई वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव, उपवनमंडलाधिकारी ए. प्रभंजन रेड्डी और रेंजर माधव सिंह सिकरवार के नेतृत्व में हुई। राजस्व विभाग, पुलिस बल और ग्राम वन समिति ने भी सहयोग दिया।

हरियाली बहाली शुरू

मुक्त कराई गई भूमि पर तुरंत प्रभाव से खैर, बबूल और प्रोसोपिस के बीज बोने का कार्य प्रारंभ हो गया है। जल्द ही वृहद पौधारोपण अभियान भी शुरू किया जाएगा।

सिंधिया ने सराहा विभागीय प्रयास

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वन विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा,

“यह पहल जैव विविधता संरक्षण और सतत विकास के लिए प्रेरणादायक है।”