ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को उप नगर ग्वालियर के वार्ड 8 में विजय नगर सहित विभिन्न मोहल्लों में सीवर, कचरा संग्रहण तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस सीवर चेम्बर चौक होने, तथा नियमित कचरा संग्रहण न होने की आम नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीवर लाइन चौक होने की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां तुरन्त मशीनें लगाकर सीवर की सफाई कराई जाए। साथ हर गली-मोहल्ले में नियमित कचरा संग्रहण के प्रबंध किए जाएं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के भ्रमण के दौरान नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी, पीएचई अधिकारी तथा सीवर प्रभारी भी मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आम जन की तकलीफों को दूर करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यदि इस जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से करने में कोई अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही दिखाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आम जन से अपील की कि अपने गली-मोहल्ले में साफ-सफाई तथा स्वच्छ वातावरण स्थापित करने में वह भी नगर निगम अमले का सहयोग करें।
More Stories
ग्वालियर स्टेशन पर तेजी से आगे बढ़ रहा आधुनिकीकरण — सांसद कुशवाहा ने दिए गुणवत्ता पर जोर के निर्देश
“यूनिटी मार्च” से युवाओं में एकता और आत्मनिर्भरता की भावना जगाना ही मुख्य उद्देश्य — सांसद भारत सिंह कुशवाह
प्रधानमंत्री मोदी जी का दीपावली उपहार — 375 रोजमर्रा की वस्तुएँ सस्ती हुईं