ग्वालियर। पंजाबी परिषद समिति द्वारा पिछले 13 वर्षों से दीपावली मिलन अन्नकूट महोत्सव एवं सम्मान समारोह किया जा रहा है इस वर्ष भी समिति द्वारा यह आयोजन 28 अक्टूबर मंगलवार को महावीर भवन कंपू में किया जाएगा जिसकी तैयारियां एवं व्यवस्था के लिए
समिति द्वारा बैठक कार्यालय में रखी गई जिसमें मुख्य संरक्षक कुलबीर भारद्वाज अध्यक्ष अशोक मरवाह जल संयोजिका प्रमिला मरवाह सचिव जी के सूरी संयुक्त अध्यक्ष दिनेश भल्ला
महामंत्री रमी साकेत आनंद, युवा अध्यक्ष सुधांशु भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बेदी साकेत आनंद अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष आत्म प्रकाश मोंगिया मीडिया प्रभारी राजू पंडित उपस्थित रहे जिसमें आयोजन को लेकर आयोजन को लेकर चर्चा हुई यह होंगे सम्मानित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजू कुकरेजा एवं महेश बत्रा विशिष्ट अतिथि मनोहर लाल भल्ला, नरेशमदान,राजपालखुराना, संत गुलाटी, डॉ राहुल सपरा, डॉक्टर सुशील अरोड़ा, डॉ बीके सूरी, अनिल मलिक, अनिल मेहता, जेपी सूरी आदि को सम्मानित किया जाएगा
मीडिया प्रभारी राजू पंडित
More Stories
कला एवं संस्कृति का अतुलनीय संगम के साथ 20वे उद्भव उत्सव का आगाज
मेहंगाव के लाल राहुल विमल ने जीता है देश के लिए गोल्ड मेडल
आदर्श गौ-शाला लाल टिपारा में भव्य गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित