ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली डबल इंजन भाजपा सरकार में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र विकास की नई इबारत लिख रहा है। अब जल्द ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन देश के श्रेष्ठ वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों में अपनी पहचान बनाएगा। यह बात सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने रविवार को रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करते हुए कही। सांसद ने स्टेशन के पुनर्निर्माण एवं आधुनिकीकरण कार्य का साइट अवलोकन किया और अधिकारियों से कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने हर बिंदु पर विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए –
“प्रतिदिन की कार्ययोजना निर्धारित कर प्रोजेक्ट को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए।”
यात्रियों की सुविधाओं को मिले प्राथमिकता
सांसद कुशवाहा ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता पर हो। वीआईपी एंट्री गेट का प्रावधान अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि वीआईपी मूवमेंट के समय आम यात्रियों को कोई परेशानी न हो। एंट्री और एग्जिट गेट, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी और पार्किंग से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।प्लेटफॉर्म के पुलों की सीढ़ियों की चौड़ाई बढ़ाकर उन्हें बुजुर्ग फ्रेंडली बनाया जाए।
बजरिया दुकानों की शिफ्टिंग पर संवाद से समाधान
सांसद ने बजरिया की दुकानों की शिफ्टिंग के संबंध में कहा कि दुकानदारों और विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आपसी बातचीत से समाधान निकाला जाए। उन्होंने स्टेशन की छत का लेवल भी देखा और निर्माण एजेंसी व रेलवे अधिकारियों को जिला प्रशासन से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए।
बेहतर पार्किंग की व्यवस्था
सांसद कुशवाहा ने कहा कि स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाए।
दो और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग जोन बनाए जाएं, ताकि यातायात सुगम रहे।
More Stories
बहते सीवर को देख नाराज हुए ऊर्जा मंत्री तोमर
“यूनिटी मार्च” से युवाओं में एकता और आत्मनिर्भरता की भावना जगाना ही मुख्य उद्देश्य — सांसद भारत सिंह कुशवाह
प्रधानमंत्री मोदी जी का दीपावली उपहार — 375 रोजमर्रा की वस्तुएँ सस्ती हुईं