ग्वालियर। दीपों के इस पावन पर्व पर ग्वालियर पुलिस ने मानवता और संवेदना की अनूठी मिसाल पेश की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले के पुलिस अधिकारियों ने जरूरतमंदों और वंचित परिवारों के साथ दीपावली की खुशियां साझा कीं।
🌟 जरूरतमंद परिवारों संग मनाई गई दीपावली
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव, थाना प्रभारी महावीर सिंह (बेहट), राहुल सिंह (बिजौली), शिवम राजावत (उटीला) और राजकुमार राजावत (हस्तिनापुर) ने ग्राम सुजार आदिवासी बस्ती पहुंचकर लगभग 30 से 40 परिवारों के बीच दीपावली की खुशियां बांटीं। इन परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल और मिठाई के उपहार प्रदान किए गए। यह पहल केवल सामग्री वितरण नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने और मुस्कानें फैलाने का एक भावनात्मक प्रयास थी — जहां मुस्कराते चेहरे और आंखों में चमकती उम्मीद ने इस दीपावली को और भी अर्थपूर्ण बना दिया।
💫 वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग जगमगाई संवेदना
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल, सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्ण पाल सिंह, और सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ माधव बाल निकेतन वृद्ध आश्रम, जनकगंज में वरिष्ठ नागरिकों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस अवसर पर बुजुर्गों को कंबल, मिठाई, फल और पटाखे भेंट किए गए। पुलिस अधिकारियों की स्नेहभरी मौजूदगी से आश्रम के बुजुर्गों के चेहरों पर खुशियों और आशीर्वाद की रोशनी फैल गई।
👮♀️ उपस्थित रहे अधिकारी थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक अतुल सिंह सोलंकी, इंदरगंज निरीक्षक दीप्ति तोमर, कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा, माधौगंज उप निरीक्षक दिव्या तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
कला एवं संस्कृति का अतुलनीय संगम के साथ 20वे उद्भव उत्सव का आगाज
मेहंगाव के लाल राहुल विमल ने जीता है देश के लिए गोल्ड मेडल
आदर्श गौ-शाला लाल टिपारा में भव्य गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित