October 26, 2025

त्यौहारों में शांति और सद्भाव बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता — कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान

ग्वालियर। दीपावली सहित आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में शांति, सद्भाव एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार को पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह भी उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, असामाजिक तत्वों की निगरानी तथा सोशल मीडिया की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि “त्योहार सामाजिक सौहार्द और समरसता का प्रतीक होते हैं। प्रशासन का दायित्व है कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हों।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करें, क्षेत्र की स्थिति का सतत निरीक्षण करें और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखें। एसएसपी श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें, तथा होटल, लॉज, धर्मशालाओं और सरायों में सुरक्षा दृष्टि से चेकिंग की जाए। कलेक्टर ने बताया कि जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू हैं। बिना अनुमति कोई भी रैली, जुलूस या सभा आयोजित नहीं की जा सकेगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति किसी भी आयोजन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क बनाए रखें, जबकि शहरी क्षेत्रों में पार्षदों के माध्यम से जनसहभागिता सुनिश्चित करें ताकि त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, एडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी साझा की।