ग्वालियर। एचआईवी/एड्स के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, भोपाल के निर्देशन में “एड्स का ज्ञान – बचाए जान” थीम पर जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की गई। इस अभियान के अंतर्गत समृद्धि ड्रामा कंपोजिट ग्रुप द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर 2025 से 11 अक्टूबर 2025 तक ग्वालियर जिले के 12 स्थानों पर नाट्य प्रस्तुतियाँ एवं जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत आज जिला मुख्यालय से की गई, जहाँ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला छाया अधिकारी (नोडल एड्स) डॉ. विजय पाठक ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार दल को रवाना किया।इस अवसर पर जिला मेडिकल अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। एड्स से डरने की नहीं, समझने की जरूरत है। जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।”अभियान के दौरान जनसमुदाय को एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय, टेस्टिंग और उपचार की जानकारी दी जाएगी। नुक्कड़ नाटक, संवाद, गीत और लोकनृत्य के माध्यम से संदेश सरल और प्रभावी तरीके से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
More Stories
कला एवं संस्कृति का अतुलनीय संगम के साथ 20वे उद्भव उत्सव का आगाज
मेहंगाव के लाल राहुल विमल ने जीता है देश के लिए गोल्ड मेडल
आदर्श गौ-शाला लाल टिपारा में भव्य गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित