October 26, 2025

लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर द्वारा निःशुल्क कैंसर एवं महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

ग्वालियर। लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर के तत्वावधान में रविवार को श्याम वाटिका, गोले का मंदिर, बिरला नगर रोड पर निःशुल्क कैंसर एवं महिला स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रारंभिक स्तर पर बीमारियों की पहचान सुनिश्चित करना था। इस शिविर में लगभग 180 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य जांचों और परामर्श सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के सहयोग से किया गया, जिसका संचालन वरिष्ठ चिकित्सक लायन डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। डॉक्टरों की टीम एवं अस्पताल स्टाफ द्वारा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मैमोग्राफी, बायोप्सी सहित कई प्रकार की जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही, जिन जांचों को केवल अस्पताल में किया जाना संभव है, उनके लिए लायंस क्लब द्वारा रोगियों को रियायती दरों पर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील गोयल, सर्विस वीक अध्यक्ष लायन अजय चोपड़ा, तथा क्लब पदाधिकारी —  अध्यक्ष लायन रामकरण पारीक, सचिव लायन विजय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. विनोद जैन, एमजेएफ लायन सत्येंद्र गुप्ता, एमजेएफ लायन राजीव महेश्वरी, एमजेएफ लायन एस. के. जैन सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं सहयोगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर द्वारा समाजहित में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सके और गंभीर बीमारियों से समय रहते बचाव हो सके।