कन्या विद्यालयों एवं महाविद्यालय में शिविर लगाकर की छात्राओं की स्क्रीनिंग
जिले में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर जारी
ग्वालियर 29 सितम्बर 2025/ “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत जिले के कन्या महाविद्यालयों एवं स्कूलों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को कमलाराजा कन्या महाविद्यालय एवं शासकीय गजराराजा कन्या उमावि, शासकीय कन्या उमावि ठाठीपुर एवं एमएलबी गर्ल्स स्कूल मुरार में स्वास्थ्य शिविर लगाकर छात्राओं की नि:शुल्क जाँच की गई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिले की अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली माथुर ने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ द्वारा बालिकाओं की आंखों की स्क्रीनिंग भी की गई। साथ ही उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, टीबी स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन, सिकल सेल एनीमिया, सीवियर एनीमिक इत्यादि शामिल हैं। साथ ही आभा आईडी व किशोरी बालिकाओं की मेनुअल हाइजिन हेतु काउंसलिंग का काम भी किया गया।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ