ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मेला प्राधिकरण की कल होने वाली वर्चुअल बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं मेला प्राधिकरण बोर्ड के सभी सदस्य जनप्रतिनिधियों से मार्मिक अपील की है कि –
➡️ मेला दुकानों का किराया किसी भी सूरत में न बढ़ाया जाए।
➡️ ऑनलाइन व ई-टेंडर प्रक्रिया के नाम पर किसी भी व्यापारी को दुकान से वंचित न किया जाए।
➡️ दुकान आवंटन की ऑनलाइन प्रक्रिया से पेनकार्ड की अनिवार्यता समाप्त की जाए, क्योंकि आधार कार्ड पर्याप्त है।
ज्ञापन सौंपा गया
संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, प्रवक्ता अनिल पुनियानी सहित पदाधिकारियों ने मेला प्राधिकरण के सचिव एस.के. त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि परंपरागत रूप से पीढ़ियों से मेला में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात न किया जाए।
शांतिपूर्ण आयोजन की इच्छा, पर आंदोलन की चेतावनी
व्यापारी संघ ने कहा है कि वे चाहते हैं कि ग्वालियर मेला इस वर्ष भी शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित हो। लेकिन यदि ऑनलाइन प्रक्रिया या किराया वृद्धि जैसे कदमों से व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ तो संघ आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होगा।
प्रमुख हस्ताक्षरकर्ता
ज्ञापन सौंपने वालों में महेंद्र भदकारिया, महेश मुदगल, उमेश उप्पल, अनिल पुनियानी, अनुज गुर्जर, हरिकांत समाधिया, जगदीश उपाध्याय सहित सुरेश हिरयानी, मुकेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, संजू तोमर, पप्पू शिवहरे, श्याम गुप्ता, रिजवान, सरस्वती शिवहरे आदि प्रमुख
व्यापारी शामिल रहे।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ