📰🎥 ग्वालियर में आरोपी भोला यादव के दो वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
ग्वालियर।
ग्वालियर में जानलेवा हमले के आरोपी बदमाश भोला उर्फ लालू यादव के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। रविवार को पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सीन रिक्रिएशन के दौरान लंगड़ाता हुआ चलता दिखा, जबकि सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान वह बिल्कुल सामान्य और फुर्तीला नजर आया। इन दोनों वीडियो ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 👀
रविवार को लंगड़ा, सोमवार को फुर्तीला
पहला वीडियो रविवार का है, जब पुलिस भोला को घटनास्थल पर सीन रिक्रिएशन के लिए लेकर गई थी। इस दौरान वह लंगड़ाकर चलते हुए दिखाई दिया। वहीं, दूसरा वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, जिसमें वह तेजी से सीढ़ियां उतरते हुए दिख रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह कोर्ट का वीडियो नहीं बल्कि पुराना है।
हत्या के प्रयास का आरोपी
भोला यादव पर महाराजपुरा इलाके में जमीन विवाद के दौरान फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने का आरोप है। घटना 10 सितंबर 2024 की है, जब जमीन बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। उसी दौरान भोला और उसके साथियों ने गोली चला दी, जिसमें एक व्यक्ति की जान जाते-जाते बची।
👉 पुलिस ने भोला पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बीते शनिवार को वह पुलिस के हत्थे चढ़ा और रविवार को उसे घटनास्थल पर ले जाया गया।
जमीन विवाद और गैंग की साजिश
ग्वालियर में बदमाशों की गैंग लंबे समय से विवादित जमीनों पर कब्जा करने की फिराक में रहती थी। आरोपी भोला और उसके साथी भी इसी खेल में शामिल थे। जमीन खरीद-फरोख्त में दखल देने के कारण ही विवाद खून-खराबे तक पहुंच गया।
पुलिस की सफाई
महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि “भोला को सीन रिक्रिएशन के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कोर्ट का वीडियो पुराना है और सही नहीं है।”
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ