October 26, 2025

भारत-US रिश्तों पर हुई अहम बातचीत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर भी चर्चा

एच-1बी वीजा और टैरिफ विवाद के बीच रुबियो-जयशंकर की मुलाकात

🌍 भारत-US रिश्तों पर हुई अहम बातचीत

🤝 व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर भी चर्चा

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 80वीं बैठक से इतर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब अमेरिका ने एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ा दिया है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते भारत-अमेरिका संबंधों में खिंचाव बढ़ गया है।

यह बैठक सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) न्यूयॉर्क के लोटे पैलेस होटल में हुई। इसे दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली, व्यापारिक तनाव कम करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।


📰 बैठक की खास बातें

  • जुलाई के बाद जयशंकर और रुबियो की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात है।

  • पिछली बार दोनों की भेंट वाशिंगटन डीसी में क्वाड देशों की बैठक के दौरान हुई थी।

  • इस बार मुख्य मुद्दे रहे:

    • एच-1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी 🇺🇸

    • भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ 📈

    • हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग 🌊


🎤 जयशंकर का व्यस्त कार्यक्रम

जयशंकर रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। वे कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे। 27 सितंबर को वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से भारत की तरफ से भाषण देंगे।


🤔 क्यों अहम है यह मुलाकात?

ट्रंप प्रशासन ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया है। इस फैसले के बाद भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। ऐसे में जयशंकर और रुबियो की मुलाकात को दोनों देशों के बीच रिश्तों को नई दिशा देने वाली बैठक माना जा रहा है।