🌍 🚨 ड्रग तस्करी से अमेरिका में इमरजेंसी जैसे हालात, चीन को बताया फेंटेनाइल का सबसे बड़ा अड्डा
वॉशिंगटन।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 23 देशों को ड्रग तस्करी और अवैध ड्रग उत्पादन करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल किया है। इस लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, कोलंबिया, बोलिविया और वेनेजुएला जैसे देश भी हैं।
ट्रम्प ने संसद में सौंपी गई ‘प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन रिपोर्ट’ में कहा कि ये देश अवैध ड्रग्स का उत्पादन और तस्करी कर अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि खासकर फेंटेनाइल जैसे खतरनाक ड्रग्स ने अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।
चीन को बताया सबसे बड़ा ड्रग सोर्स
ट्रम्प ने चीन पर आरोप लगाया कि वह फेंटेनाइल समेत कई खतरनाक नशीले रसायनों का सबसे बड़ा अड्डा है और दुनिया भर में इसकी सप्लाई बढ़ा रहा है।
अफगानिस्तान पर भी आरोप
ट्रम्प ने कहा कि तालिबान के दावों के बावजूद अफगानिस्तान में ड्रग उत्पादन जारी है और इससे होने वाला मुनाफा अंतरराष्ट्रीय अपराधी गिरोहों की फंडिंग में इस्तेमाल हो रहा है।
📌 ट्रम्प की हाल की कार्रवाइयाँ
-
फरवरी 2025: Make America Healthy Again कमीशन बनाया।
-
अप्रैल 2025: नेशनल ड्रग कंट्रोल स्ट्रैटजी जारी की।
-
जुलाई 2025: कनाडा पर टैरिफ 35% किया, फेंटेनाइल रोकने का दबाव।
-
सितंबर 2025: ड्रग तस्करों को “War Enemy” घोषित कर सैन्य कार्रवाई की चेतावनी।
⚔️ वेनेजुएला के ड्रग तस्करों पर अमेरिकी हमला
हाल ही में अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के ड्रग तस्करों की बोट पर हमला कर 3 तस्करों को मार गिराया। ट्रम्प ने उन्हें नार्को टेररिस्ट बताया और कहा कि ये लोग अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।
More Stories
इलाज के लिए भारत लाई गईं पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी
एच-1बी वीजा और टैरिफ विवाद के बीच रुबियो-जयशंकर की मुलाकात
ट्रम्प का बड़ा दावा: अब तक कई युद्ध रुकवाए