📰लिव-इन में रहने के बाद अब रिश्ते से इंकार
🤝 शादी का वादा कर साथ रहे, बच्चा भी हुआ – अब रिश्ते खत्म करने का दबाव
ग्वालियर।
ग्वालियर में भाजपा नेता और सोना-चांदी व्यापारी मुक्तेश जैन पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि वह पिछले 5-6 साल से मुक्तेश जैन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे और मुक्तेश ने शादी का वादा भी किया था। इस रिश्ते से उनका एक बच्चा भी है।
👉 लेकिन अब महिला का आरोप है कि मुक्तेश रिश्ते से पीछे हट गए हैं और उस पर 3 लाख रुपये लेकर रिश्ता खत्म करने का दबाव बना रहे हैं। महिला ने कहा कि उसने अपनी जिंदगी के साल मुक्तेश को दिए हैं और अब इस तरह का धोखा उसके और बच्चे के भविष्य को बर्बाद कर देगा।
महिला ने यह शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई में दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि मुक्तेश अब शादी से मुकर रहे हैं और लगातार धमकी भी दे रहे हैं।
सीएसपी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन पर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। शिकायत की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ