🌾😭नाले का गंदा पानी खेत में भरने से फसल बर्बाद, ADM ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश 🚜
ग्वालियर।
जनसुनवाई के दौरान एक दिव्यांग किसान की पीड़ा ने प्रशासन को झकझोर दिया। हस्तिनापुर तहसील के फुसावली गांव के किसान बारेलाल बघेल दोनों पैरों से विकलांग हैं और दो बीघा जमीन पर खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
👉 किसान का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही से सरकारी नाले का बहाव उनके खेत की ओर मोड़ दिया गया, जिसके कारण खेत में गंदा पानी भर जाता है और फसल बर्बाद हो रही है। इससे परिवार की आजीविका पर गहरा संकट मंडरा रहा है।
कई बार की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
बारेलाल ने 26 जून, 5 अगस्त और 19 अगस्त को कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी समस्या रखी थी, लेकिन ढाई महीने बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
मंगलवार को जब वे जनसुनवाई में घिसटते हुए सभागार में पहुंचे तो वहां मौजूद सभी अधिकारी भावुक हो गए। उन्होंने व्हीलचेयर लेने से साफ इनकार कर दिया और कहा –
“झूठी सहानुभूति नहीं, वास्तविक मदद चाहिए। अगर अब सुनवाई नहीं हुई तो परिवार सहित आत्महत्या करने को मजबूर हो जाऊंगा।”
ADM ने लिया संज्ञान, दिए सख्त निर्देश
ADM सीबी प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM को फटकार लगाई और आदेश दिया कि तुरंत नाले का पानी खेत में जाने से रोका जाए और बहाव को सही दिशा दी जाए।
साथ ही, सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए गए कि किसान बारेलाल को ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी दैनिक कठिनाइयाँ कुछ कम हो सकें।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ