लापरवाह अधिकारियों की इंक्रीमेंट होगी रोकी जाएगी
सड़क, सीवर और पेयजल कार्य की मॉनिटरिंग अब करेंगे अपर आयुक्त
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सोमवार को समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि अब सड़क, सीवर, पेयजल और पेंच रिपेयरिंग की मॉनिटरिंग अपर आयुक्त करेंगे। हर अपर आयुक्त अपने क्षेत्र में रोजाना निरीक्षण करेंगे और अगले दिन क्षेत्राधिकारी कार्य की गुणवत्ता की जांच करेंगे।
बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिकरवार, प्रदीप तोमर, रजनी शुक्ला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। निगमायुक्त ने सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों की धीमी गति से निपटारे पर नाराज़गी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि जिनकी वजह से ग्वालियर की रैंकिंग प्रभावित होगी, उनके इंक्रीमेंट रोके जाएंगे।
🚦 सड़क और सीवर सुधार पर जोर
निगमायुक्त ने कहा कि अगले 15 दिनों में शहर की सड़कों पर सुधार दिखना चाहिए। सभी प्लांट चालू कराए जाएं और गारंटी अवधि वाली सड़कों की मरम्मत संबंधित ठेकेदार से कराई जाए। अन्य विभागों की सड़कों पर स्पष्ट बोर्ड लगाकर जानकारी दी जाए।
💧 जलभराव और सीवर की सफाई
जलभराव की समस्या पर आयुक्त ने कहा कि स्थायी समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं। साथ ही तुरंत सीवर और मेन ट्रंक लाइन की सफाई की जाए। नालों पर यदि कहीं अतिक्रमण है तो तुरंत हटाने के आदेश दिए गए।
🏘️ अवैध कॉलोनियों व स्वच्छता पर निर्देश
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही तेज करने और एसडीएम को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में स्वच्छता ही सेवा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना (BLC घटक) और पौधारोपण कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।
📌 मुख्य बिंदु
-
रोजाना सड़क, सीवर और पेंच रिपेयरिंग का निरीक्षण अपर आयुक्त करेंगे।
-
15 दिन में सड़क सुधार का असर दिखना चाहिए।
-
लापरवाह अधिकारियों का इंक्रीमेंट रोका जाएगा।
-
जलभराव व अतिक्रमण हटाने पर सख्त निर्देश।
-
स्वच्छता, पीएम आवास योजना और पौधारोपण पर भी चर्चा।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ