🚀20 लाख बालिकाओं के खाते में पहुँचे 61 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले – प्रदेश के युवा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाएँगे नाम
भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा ताकि वे अपनी प्रतिभा और मेहनत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें। इसी क्रम में गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 12वीं बोर्ड परीक्षा के 7,832 टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की गई।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने समग्र शिक्षा सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना के अंतर्गत 20 लाख से अधिक बालिकाओं के खातों में 61.12 करोड़ रुपये एक क्लिक में अंतरित किए।
🛵 सीएम ने छात्रा संग की स्कूटी राइड
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्रा हर्षिता की स्कूटी पर बैठकर विद्यार्थियों का अभिवादन किया और उनसे संवाद भी किया। इस दौरान मंच पर मौजूद विद्यार्थियों ने सीएम के साथ समूह फोटो भी खिंचवाया।

📚 शिक्षा और नवाचार पर फोकस
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं को बेहतर अवसर मिल रहे हैं। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को लगातार सुधारने के प्रयास हो रहे हैं।
-
अब तक 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की जा चुकी है।
-
5 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप और 1 करोड़ से अधिक छात्रों को साइकिलें दी गई हैं।
-
शासकीय स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
🌍 भारत पर दुनिया की निगाह
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। अंतरिक्ष विज्ञान से लेकर नई तकनीकों तक, देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी से विश्व के बड़े मंचों की गरिमा और बढ़ जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और आत्मविश्वास से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

🔑 प्रतीक स्वरूप भेंट की गई स्कूटी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10 विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप स्कूटी की चाबी सौंपी। साथ ही कक्षा 7वीं से 12वीं तक की बालिकाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए प्रति वर्ष ₹300 की राशि प्रदान की जा रही है।
More Stories
मध्य प्रदेश में 45 चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, बना रहे ऑनलाइन चालान
छात्रों से ईंट-रेत ढुलवाने के मामले में प्राचार्य निलंबित – कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने फिर पकड़ा रिश्वतखोर कर्मचारी