*जीएसटी व्यापारियों को ताक़त और भारत की अर्थव्यवस्था को गति – कैट*
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने जीएसटी सुधारों और कर दरों के पुनर्गठन को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी करार दिया है। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन के अनुसार इन सुधारों से छोटे व्यापारियों, उपभोक्ताओं और भारत की अर्थव्यवस्था को न केवल लाभ मिलेगा बल्कि यह कदम कर संरचना को सरल बनाएगा तथा उपभोग में भारी वृद्धि कर देश की आर्थिक गतिविधियों तथा व्यापार को नई गति देगा।
कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि 400 से अधिक वस्तुओं पर कर कम करने के सुधारों से आम आदमी को रोजमर्रा के खर्चे में बड़ी राहत मिलेगी तथा कर व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त होगी। यह वास्तव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की तरफ से देश को एक बड़ा दीपावली उपहार है।
श्री जैन ने कहा कि यह सुधार केवल टैक्स में बदलाव नहीं हैं, बल्कि भारत के व्यापार का स्वर्णिम अध्याय है और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम है। आने वाले समय में इसका असर न सिर्फ छोटे व्यापारियों पर बल्कि पूरे राष्ट्र की आर्थिक प्रगति पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।
More Stories
“पंजाबी परिषद का दीपावली मिलन, अन्नकूट व सम्मान समारोह 28 को”
कला एवं संस्कृति का अतुलनीय संगम के साथ 20वे उद्भव उत्सव का आगाज
मेहंगाव के लाल राहुल विमल ने जीता है देश के लिए गोल्ड मेडल