October 26, 2025

सभापति मनोज तोमर ने निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को दी विदाई

 

ग्वालियर, 29 अगस्त 2025 – जलविहार स्थित सभा भवन में नगर निगम ग्वालियर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सभापति श्री मनोज तोमर ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा –

“जिस समर्पण और निष्ठा से आपने निगम की सेवा की है, अब उसी उत्साह से अपने परिवार को समय दीजिए और स्वस्थ जीवन व्यतीत कीजिए।”

समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके पीएफ की राशि सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित की गई।

समारोह में उपस्थित अतिथि

नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल

उपनेता प्रतिपक्ष श्री रवि तोमर

एमआईसी सदस्य श्री शकील मंसूरी

पार्षद श्री जितेन्द्र मुदगल

निगम के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी

कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री बृजेश श्रीवास्तव ने किया।

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी

सामान्य प्रशासन विभाग – श्री संजय गोयल (कार्यालय अधीक्षक)

पार्क विभाग – श्री श्याम चौबे, श्री अब्दुल सलाम, श्रीमती जैकुरा बाई

जनकार्य विभाग – श्री नंदकिशोर

गनमेन – श्री बदन सिंह तोमर

वाहन चालक – श्री मनोज सिंह परमार

स्वास्थ्य विभाग – श्रीमती शांति बाई पत्नी महेश, श्रीमती मीरा पत्नी सुरेश, श्रीमती आशा पत्नी दामोदर, श्रीमती रामबाई पत्नी भईयालाल, श्री राजकुमार पुत्र सोहन, श्री प्रेमनाथ पुत्र राजाराम, श्री कल्लू पुत्र लालाराम, श्री ओमप्रकाश पुत्र भईयालाल

समारोह में नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को

उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।