तरण पुष्कर में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित
📅 ग्वालियर, 28 अगस्त 2025
सभी खिलाडी खेल भावना से खेलते हुये लक्ष्य को हासिल करें और अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करें — यही संदेश महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर दिया।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर खेलों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उद्देश्य यही है कि ग्वालियर की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन करें।
🎯 कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
आयोजन स्थल: तरण पुष्कर, ग्वालियर
आयोजन सहयोग: जिला तैराकी संघ
मुख्य अतिथि: महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार
विशिष्ट अतिथि: सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, एमआईसी सदस्य श्री विनोद यादव माटू, श्रीमती उपासना यादव एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय
🏅 अतिथियों के विचार
सभापति श्री मनोज सिंह तोमर: “तैराकी सर्वश्रेष्ठ व्यायाम है, यह शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।”
आयुक्त श्री संघ प्रिय: “निगम द्वारा खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने और खेल परिसरों का विस्तार करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।”
🏆 प्रतियोगिता के परिणाम
ओवरऑल चैम्पियनशिप: विधा भवन स्कूल
द्वितीय स्थान: एल.ए.एच.एस.
तृतीय स्थान: भारतीय कर
10 वर्ष आयु वर्ग (50 मीटर फ्रीस्टाइल):
🥇 वीर भारद्वाज
🥈 आरव गोयल
🥉 गौरांग तिवारी
10 वर्ष गर्ल्स ग्रुप (50 मीटर फ्रीस्टाइल):
🥇 अविष्का अग्रवाल
🥈 डिम्पल कंवर
🥉 कामाख्या गुप्ता
इसके अतिरिक्त विभिन्न आयु वर्गों में बॉयज एवं गर्ल्स कैटेगरी में प्रतियोगिताएं हुईं। विजयी खिलाड़ियों को मेडल एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
🤽 विशेष आकर्षण
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम ग्वालियर एवं जिला तैराकी टीम के बीच मैत्रीपूर्ण वाटरपोलो मैच खेला गया, जिसमें नगर निगम ग्वालियर ने 2-1 से जीत दर्ज की।
🎈 रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया और विजयी खिलाड़ियों को
मेडल, सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ