🛟 नगर निगम और SDRF की टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया 🚤🏠
📍 ग्वालियर — नगर निगम के वार्ड क्रमांक 61 स्थित हबीपुरा में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ घर चारों ओर से पानी से घिर गए। स्थिति की सूचना मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने तत्परता दिखाते हुए एसडीएम झांसी रोड अतुल सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग, एसडीआरएफ और नगर निगम की संयुक्त रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया। 🚨
🚤 जलभराव के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीआरएफ की मदद से जलभराव के बीच फँसे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
एसडीएम अतुल सिंह ने जानकारी दी कि बाराघाटा औद्योगिक क्षेत्र के सामने स्थित हबीपुरा बस्ती में अलापुर डैम में पानी बढ़ने से यह स्थिति बनी।
👨👩👧👦 करीब 15 परिवारों के 45 लोग बुरी तरह से जलभराव में फँसे हुए थे, जिन्हें एसडीआरएफ की नावों की मदद से सामान सहित सुरक्षित बाहर निकाला गया। ✅
🏡 रिश्तेदारों के घरों में लिया आश्रय
रेस्क्यू के बाद सभी परिवार अपनी मर्जी से अपने रिश्तेदारों के घरों में चले गए हैं। प्रशासन ने एहतियातन सरकारी भवनों को राहत शिविरों के रूप में चिन्हित कर रखा है। इन राहत शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाएं (बिजली, जल, भोजन आदि) की भी व्यवस्था कर दी गई है। 🛏️🍲
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ