December 1, 2025

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बीएलओ को समझाई विशेष गहन पुनरीक्षण की बारीकियां  

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) का कार्य जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को बाल भवन, ग्वालियर में बैठक आयोजित कर बीएलओ (BLO) को पुनरीक्षण कार्य की बारीकियां समझाईं और उनसे क्षेत्र में सुव्यवस्थित ढंग से काम करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने दिए व्यवहारिक सुझाव

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि नव नियुक्त बीएलओ, जिन्हें अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी नहीं है, वे क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, नगर निगम कर्मचारियों या अन्य स्थानीय सरकारी कर्मचारियों का सहयोग लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने और अनुभवी बीएलओ, नए बीएलओ को सहयोग करें ताकि पुनरीक्षण कार्य में कोई त्रुटि न रहे।

रजिस्टर मेंटेन करने पर विशेष जोर –                                    कलेक्टर चौहान ने सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र का वोटर डिटेल रजिस्टर सुव्यवस्थित रूप से मेंटेन करने के लिए कहा। बैठक में मौजूद बीएलओ ने अपने हाथों से तैयार रजिस्टर दिखाए, जिनमें क्षेत्र के मतदाताओं की जानकारी, जो लोग क्षेत्र छोड़कर जा चुके हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, इन सभी की विस्तृत जानकारी और मोबाइल नंबर तक दर्ज किए गए थे। कलेक्टर ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार का फील्डवर्क ही सटीक मतदाता सूची तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।

सटीक मतदाता सूची — मजबूत लोकतंत्र

कलेक्टर चौहान ने कहा कि मतदाता सूची का यह विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने की प्रक्रिया है। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि वे इस कार्य को जिम्मेदारी से निभाएं।