October 26, 2025

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया।

राहुल गांधी का बड़ा आरोप: “वोट चोरी हो रही है

🗳️🔥कर्नाटक से लेकर यूपी-महाराष्ट्र तक वोटर्स के नाम डिलीट करने का दावा

नई दिल्ली 📍|
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस समर्थकों के वोटर्स को लिस्ट से हटा रहा है।

👉 इस बार राहुल अपने साथ कर्नाटक के कई ऐसे वोटर्स को भी लाए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए थे। उन्होंने कहा कि यही पैटर्न महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में भी देखने को मिल रहा है।

कर्नाटक का उदाहरण 📊

राहुल ने आरोप लगाया कि 2023 के चुनाव में कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र से करीब 6,018 वोटर्स को डिलीट करने की कोशिश हुई

  • एक महिला बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने देखा कि उसके चाचा का नाम गायब है।

  • जांच करने पर पता चला कि फर्जी लॉगिन और मोबाइल नंबर से वोटर्स हटाए जा रहे थे।

गोदावाई का केस 🧓

63 साल की गोदावाई का नाम भी लिस्ट से हटाया गया। उनका वीडियो दिखाते हुए राहुल ने कहा कि उनके नाम से फर्जी लॉगिन बनाकर 12 पड़ोसियों के वोट भी डिलीट किए गए।

CID की चिट्ठियाँ 📩

राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक CID ने 18 बार चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जानकारी मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि अगर OTP ट्रेल्स, IP एड्रेस और डिवाइस की डिटेल्स दी जाएँ, तो साफ हो जाएगा कि यह पूरा ऑपरेशन कहाँ से चल रहा है।

चुनाव आयोग का जवाब ⚖️

वहीं, चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को पूरी तरह गलत और निराधार बताया है। आयोग का कहना है कि किसी भी नागरिक का वोट डिलीट करने से पहले नोटिस और जवाब देने का मौका जरूर दिया जाता है।