October 26, 2025

पीएम मोदी बोले – "हर वर्ग को होगी बचत" | केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – "एक देश, एक टैक्स से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था"

जीएसटी रिफॉर्म्स पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

🌐यूपी डिप्टी सीएम मौर्य ने बताया ‘ऐतिहासिक कदम’

📰 पीएम मोदी बोले – “हर वर्ग को होगी बचत” | केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – “एक देश, एक टैक्स से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को संबोधित करते हुए जीएसटी (GST) सुधारों की नई दरों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “सोमवार सुबह से जीएसटी बचत का उत्सव शुरू हो जाएगा।” पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत को मज़बूत बनाने की अपील की।

👉 पीएम ने कहा –

“जो सामान हमारे देश में बना है वही खरीदें और वही बेचें। यही आत्मनिर्भर भारत की ताकत है।”

 

🔹 पीएम मोदी के संबोधन के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
🔹 यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस ऐलान पर प्रतिक्रिया दी और इसे ऐतिहासिक फैसला बताया।

🗣️ मौर्य ने कहा – “हर वर्ग को होगी बचत”

आईएएनएस से बातचीत में यूपी डिप्टी सीएम ने कहा –
“पहले टैक्स का जाल था, उद्योग जगत परेशान था। पीएम मोदी ने ‘एक देश, एक टैक्स’ लागू कर बड़ा कदम उठाया। नई दरों से अब हर वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।”

मौर्य ने बताया कि –

बीमा करवाने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी 🏥

खरीदने की क्षमता बढ़ेगी 💰

आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के सपने को मजबूती मिलेगी 🌍

🙏 पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

मौर्य ने कहा –
“मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। यह ऐतिहासिक ऐलान है। इससे देश और प्रदेश दोनों तेजी से विकसित होंगे।”

उन्होंने जनता से अपील की –
“पीएम की बात मानें, स्वदेशी अपनाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।”