🎓 शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित
ग्वालियर। एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. आर.एस. तोमर को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए Excellency Award से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा आयोजित संभागीय कार्यशाला एवं पत्रकार सम्मेलन में जिला मुरैना में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंसाना मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, जो प्रशासन की कमियों को उजागर करने के साथ आमजन की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाते हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलपति डॉ. तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार अपनी निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता से न सिर्फ जनता को शिक्षित करते हैं बल्कि उन्हें जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल संभाग के कर्मठ पत्रकारों और 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर शारदा सोलंकी, मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ