🚮♻️ ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को दिखाई हरी झंडी, नागरिकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
इंदौर।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के एम.वाय. हॉस्पिटल परिसर में बुधवार को “स्वच्छोत्सव” का शुभारंभ किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और नगर निगम के ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को प्रदेश में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और नागरिकों को सप्ताह में 2 घंटे तथा साल में 100 घंटे श्रमदान का संकल्प लेने की अपील की।
👉 मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया कि –
“न तो गंदगी करें और न होने दें।”
🖥️ ई-वेस्ट प्रबंधन पर विशेष जोर
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि ई-वेस्ट पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए सबसे खतरनाक कचरा है। इसे सुरक्षित निपटाने के लिए 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान शहरभर में ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स लगाए जा रहे हैं, जहाँ नागरिक मोबाइल, चार्जर, पंखे, कंप्यूटर पार्ट्स, बैटरी, टीवी, रिमोट जैसे अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा कर सकते हैं। साथ ही नगर निगम द्वारा घर-घर से भी ई-वेस्ट कलेक्शन किया जाएगा।
🙌 अभियान में बड़ी भागीदारी
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा व गोलू शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।
More Stories
मध्य प्रदेश में 45 चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, बना रहे ऑनलाइन चालान
छात्रों से ईंट-रेत ढुलवाने के मामले में प्राचार्य निलंबित – कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने फिर पकड़ा रिश्वतखोर कर्मचारी