11 की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन बेलवा बहुता नहर पुल के पास फिसलकर सीधे नहर में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें नौ लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है।
🚨 हादसे का पूरा घटनाक्रम:
सभी श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले थे और पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे।
बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे।
हादसे के समय क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही थी, जिससे संकरी और फिसलन भरी सड़क पर वाहन फिसल गया और नहर में समा गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों, पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं। एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है।
🗣️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने:
पीड़ित परिवारों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
👮 प्रशासन मौके पर:
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की।
एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार खोज अभियान में लगी हुई है।
🏚️ गांव में पसरा मातम:
सीहागांव में शोक की लहर है। एक ही गांव के 11 लोगों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है और लोग घटना स्थल व अस्पतालों के बाहर एकत्र हैं।
🔍 जांच के आदेश:
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि हादसे की प्रारंभिक वजह फिसलन और सड़क की खराब हालत मानी जा रही है। प्रशासन ने हादसे के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
कला एवं संस्कृति का अतुलनीय संगम के साथ 20वे उद्भव उत्सव का आगाज
मेहंगाव के लाल राहुल विमल ने जीता है देश के लिए गोल्ड मेडल
आदर्श गौ-शाला लाल टिपारा में भव्य गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित