October 26, 2025

कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 105 लोगों की समस्याओं की हुई सुनवाई

 

 

ग्वालियर, 30 सितम्बर 2025/

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जन-सुनवाई में 105 लोगों की समस्याओं पर सुनवाई की गई। अपर कलेक्टर श्री सी. बी. प्रसाद सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने सभी आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण की रूपरेखा तय की।

 

इस जन-सुनवाई में प्राप्त 105 आवेदनों में से 52 दर्ज किए गए तथा शेष 53 आवेदन संबंधित विभागों को सीधे ही निराकरण हेतु भेजे गए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाए।

 

जन-सुनवाई में स्कूलों में प्रवेश, राजस्व, नगर निगम, बिजली आदि विषयों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। वहीं भूमि संबंधी मामलों के शीघ्र निराकरण के लिए सभी एसडीएम व तहसीलदारों को विशेष निर्देश दिए गए।

 

इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज की भी व्यवस्था की गई।

 

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री विनोद सिंह, श्री सुरेश कुमार बरहादिया, श्रीमती जूही गर्ग, एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप कुमार शर्मा, एसडीएम झांसी रोड श्री अतुल सिंह, एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव, एसडीएम मुरार श्री नरेशचंद गुप्ता, एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल उपस्थित रहे और उन्होंने भी जनता से सीधे आवेदन प्राप्त कर निराकरण की कार्यवाही की।