October 26, 2025

स्वास्थ्य सेवाओं से मिली नई उम्मीद

 

 

“गरीबी बीमारी की राह में दीवार बनती है लेकिन समर्पित स्वास्थ्य सेवाऐं जीवन को उम्मीद देती हैं – शीला कुमारी इसका जीता-जागता उदाहरण हैं।”

 

भिण्ड। विकासखण्ड रौन के ग्राम नौधा की 18 वर्षीय शीला कुमारी पिछले पाँच वर्षों से गंभीर खून की कमी (एनीमिया) से जूझ रही थीं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार उनका सही इलाज नहीं कर पा रहा था।

 

👉 स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत जब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की तो शीला का हीमोग्लोबिन स्तर मात्र 4.6 पाया गया। यह जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय ने तत्काल कदम उठाया।

 

✔ शीला कुमारी को निःशुल्क रक्त चढ़ाने (Blood Transfusion) की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

✔ परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उपचार का पूरा खर्च शत-प्रतिशत निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।

✔ आगे की जांच और उपचार भी विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का लक्ष्य है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित हर मरीज तक सरकार की योजनाओं और विभागीय सहायता का लाभ पहुँचे।