😲ग्वालियर में पूर्व पार्षद के घर से 5 लाख की चोरी, भरोसे पर लगा दाग
ग्वालियर में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद धर्मेंद्र सिंह तोमर के घर से नौकर ने 5 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी कर ली। खास बात यह है कि आरोपी नौकर पिछले 12 सालों से उसी घर में काम कर रहा था।
👮♂️ घटना तानसेन नगर के पंजाब नेशनल बैंक के पास रहने वाले तोमर परिवार के घर की है। 8 अगस्त को घर की महिला सदस्य मधु तोमर को जेवर गायब होने का शक हुआ। जांच करने पर सोने के झुमके, कंगन, चूड़ी और बेंदा गायब मिले।
👉 चोरी का आरोप अमित यादव (पुत्र वृषभान यादव) पर लगा है, जो बीते 12 साल से तोमर परिवार के यहां काम कर रहा था। पुलिस का कहना है कि नौकर धीरे-धीरे अलमारी से गहने और नकदी निकालता रहा और घटना का किसी को पता नहीं चला।
🔎 मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। हाई-प्रोफाइल केस होने की वजह से अधिकारी फिलहाल बयान देने से बच रहे हैं।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 1640 किलोग्राम मावा किया जप्त
ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर की करतूत उजागर