🌸🌸👉 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया स्वदेशी मेला-स्वदेशी व्यंजनों के संग का शुभारंभ
🎉 40 स्व-सहायता समूहों की भागीदारी, 3600 परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ
भोपाल।
राजधानी के भोपाल हाट में मंगलवार को “स्वदेशी मेला-स्वदेशी व्यंजनों के संग” की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। यह मेला न सिर्फ स्वदेशी वस्तुओं को मंच देता है बल्कि ग्रामीण अंचलों की बहन-बेटियों के हुनर को भी सामने लाता है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाकर ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को नई दिशा दी है। सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत स्वच्छता, जनभागीदारी और कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन होगा।
🛍️ मेले की खासियत
40 स्व-सहायता समूहों की भागीदारी
लगभग 3,600 से अधिक परिवारों को लाभ
एलईडी, बैग, हस्तशिल्प और घरेलू वस्तुएं
स्वादिष्ट स्वदेशी व्यंजन और पारंपरिक पकवान
मेले का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने वॉटर बॉटल बैग खरीदा और ग्राम भोजपुर के सिद्धि विनायक स्व-सहायता समूह के स्टॉल पर पानी-पूरी का स्वाद भी लिया।

🔱 सनातन संस्कृति और विरासत से विकास की राह
डॉ. यादव ने कहा कि दशहरे पर पूरे प्रदेश में शस्त्र पूजन धूमधाम से होगा। उन्होंने बताया कि यह अवसर विशेष है क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक भारत ने अपनी संस्कृति, स्वावलंबन और स्वदेशी भाव को विश्व स्तर पर स्थापित किया है।
🏭 पीएम मित्र पार्क से खुलेगा समृद्धि का द्वार
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी पीएम मित्र पार्क की नींव रखेंगे। यह पार्क कपास उत्पादन और टेक्सटाइल उद्योग को प्रोत्साहन देगा।
लगभग 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और
स्व-सहायता 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
इससे मध्यप्रदेश के जैविक कॉटन को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
👩🌾 समूह बनेंगे अर्थव्यवस्था की रीढ़
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि भारत जब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, उसमें सबसे अहम योगदान स्व-सहायता समूहों का होगा। उन्होंने कहा कि भोपाल हाट को दिल्ली हाट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
More Stories
मध्य प्रदेश में 45 चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, बना रहे ऑनलाइन चालान
छात्रों से ईंट-रेत ढुलवाने के मामले में प्राचार्य निलंबित – कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने फिर पकड़ा रिश्वतखोर कर्मचारी